Sunday, February 3, 2019

मैंने उसे छुआ

उसके,
अद्खुले होंठों पर
बेज़ुबां बातें थीं.......
विरासत में थे
मैले दिन
और
बदनाम रातें......
कुछ,
ज़िद्द थी
थोड़े,
होंसले भी
इंसान हो पाने की कोशिश,
जीने का सामान भी था
मैंने,
वो
सब सुना
जो,
उसने
कभी ना कहा
मैंने,
वो
सब छुआ
जो भी
उसने छुपाया ......

No comments:

Post a Comment

चूड़ियों की खनक थी वहाँ, काँच की चुभन भी..... खामोश थी वह, कुछ हैरान भी लगातार, वह तलाशती है कुछ अनदेखा...... भीतर गहरे में कहीं गूँजत...